College Events 2025
महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मना 76वाँ गणतंत्र दिवस
आज दिनांक 26/01/2025 (रविवार) को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिकंदरा राऊ, हाथरस में 76वाँ गणतंत्र दिवस महाविद्यालय की आदरणीय प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत आदरणीय प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने समस्त प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति में 10.00 बजे ध्वजारोहण कर की। इस सुअवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक अमित भारद्वाज जी, उत्तर प्रदेश, के संदेश का वाचन प्राध्यापकों, अन्य कर्मियों एवं छात्र- छात्राओं के समझ किया। इसके उपरांत महाविद्यालय में आदरणीय प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन की अध्यक्षता में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जैसे- भाषण, गीत, कविता पाठ, नृत्य का प्रस्तुतिकरण छात्र- छात्राओं ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में गगन, मधु, प्रवेश ने देशभक्ति गीतों का गायन किया। अभिषेक एवं विपिन ने राष्ट्रप्रेम जाग्रत करने वाली कविताओं का पाठ औऱ वर्षा, सोनाली, नितिन, नारायण आदि छात्रों ने अमर शहीदों की शहादत को स्मरण करने वाले ओजस्वी भाषण दिए। महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने महात्मा गाँधी, बाबा साहेब, भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आज़ाद, सुभाषचंद्र बोस, विरसा मुंडा, उधम सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई, ज्योतिवा फूले आदि के प्रति स्लोगनों का उद्घोष कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और महाविद्यालय के प्रांगण एवं वातावरण को राष्ट्रमयी भावना से ओतप्रोत कर दिया। डॉ. हिमांशु राय ने भारतीय संविधान की निर्माण प्रक्रिया एवं राष्ट्रीय नीति-निर्माताओं के मन-मस्तिष्क में उभरने वाली भारत निर्माण की संकल्पना को छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा। आदरणीय प्रो. मंजू उपाध्याय ने कार्यक्रम में सहभागी समस्त छात्र- छात्राओं का राष्ट्रीय नायक-नायिकाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति वैचारिक प्रबोधन कर उनमें राष्ट्रीय भावना, समर्पण, सद्भावना, श्रद्धा जाग्रत किया, जिससे छात्र- छात्राओं के ह्रदय-मन में 'सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा' की संकल्पना प्रफुल्लित हो सके। गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन का सारगर्भित एवं जीवन मूल्यों में साकार परिवर्तन करने वाले आशीर्वचन एवं बौध्दिक प्राप्त हुए। प्राचार्या ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत द्वारा विगत 75 वर्षों में समाज के वंचित, शोषित, उपेक्षित वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं वैचारिक उत्थान की दिशा में अशेष रह गए लक्ष्यों एवं उदेश्यों की प्राप्ति हेतु पूर्ण मनोयोग, करुणा, सहानुभूति एवं समानभूति के आधार पर कार्य करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त आदरणीय प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 'स्टूडेंट पुलिस ट्रेनिंग ओरिएंटेशन प्रोग्राम' के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। आज कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने किया। इस सुवसर पर डॉ. जितेंद्र कुमार परमार, श्री अरवेश कुमार, श्री बृजमोहन, रॉय सिंह एवं अन्य जन की गरिमामयी उपस्थिति रही।